श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.
भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटे इससे पहले खिलाड़ियों की मस्ती जारी है.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साथी खिलाड़ियों के साथ रील साझा की है.
इसमें वह साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग 'पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं…झुकूंगा नहीं' को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.
इस रील में युजवेंद्र चहल के साथ नवदीप सैनी, हरप्रीत बरार भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.
बता दें कि पुष्पा फिल्म के कई सीन्स वायरल हो गए हैं.
टीम इंडिया के अलावा वर्ल्ड के कई क्रिकेटर्स ने पुष्पा फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर इस तरह की रील बनाई है.
इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और राशिद खान जैसे मशहूर खिलाड़ी भी शामिल हैं.