23 February, 2022

'फायर हूं मैं...' पुष्पा अवतार में युजवेंद्र चहल की मस्ती

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

Pic credit: yuzi_chahal23

भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटे इससे पहले खिलाड़ियों की मस्ती जारी है. 

Pic credit: yuzi_chahal23

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साथी खिलाड़ियों के साथ रील साझा की है.

Pic credit: yuzi_chahal23

इसमें वह साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग 'पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं…झुकूंगा नहीं' को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.

Video credit: yuzi_chahal23

इस रील में युजवेंद्र चहल के साथ नवदीप सैनी, हरप्रीत बरार भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. 

Video credit: yuzi_chahal23

बता दें कि पुष्पा फिल्म के कई सीन्स वायरल हो गए हैं.

Video credit: samantharuthprabhuoffl

टीम इंडिया के अलावा वर्ल्ड के कई क्रिकेटर्स ने पुष्पा फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर इस तरह की रील बनाई है.

Video credit: davidwarner31

 इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और राशिद खान जैसे मशहूर खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Video credit: rashid.khan19
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More