पिता के साथ दिखे युवराज, फिर योगराज देने लगे फ्लाइंग KISS

1 Oct 2023

BY: Sports Team

युवराज सिंह का शुमार टीम इंडिया के सफलतम ऑलरांउडर्स में होता है.

Credit: INSTAGRAM/GETTY

युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप ( 2007) और 2011 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.

अब युवराज सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता योगराज सिंह के साथ दिख रहे हैं.

ये वीडियो योगराज सिंह ने खुद शेयर किया था. वीडियो में योगराज को फ्लाइंग KISS देते देखा जा सकता है.

युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल खेले, जिनमें उन्होंने 8701 रन बनाए. उनके नाम पर वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं.

40 टेस्ट मैचों युवराज ने कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 58 टी20 इंटरनेशनल में युवराज के बल्ले से 1177 रन निकले.

युवराज के पिता योगराज भी क्रिकेटर रह चुके हैं. 65 साल के योगराज ने भारत के लिए 1 टेस्ट और छह वनडे मुकाबले खेले थे.