कोहली को लेकर युवराज की बड़ी भविष्यवाणी... पाकिस्तान टीम पर भी दिया बयान

3 June 2024

Credit: BCCI/ICC/Getty

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. कोहली बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में नहीं खेले थे.

अब विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

युवराज ने कहा कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे.

युवराज ने न्यूयॉर्क में कहा, 'मैं ऋषभ की वापसी का इंतजार कर रहा हूं, वह एक बड़ी चोट से उबरकर वापस आ रहा है. और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली होंगे. उन्होंने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.'

युवराज ने कहा कि भारत के अलावा वेस्टइंडीज या पाकिस्तान में से कोई एक टीम फाइनल में जगह बना सकती है. 

किंग कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

कोहली ने 25 पारियों में 81.50 की औसत और 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.