युवराज का बड़ा खुलासा, IPL में खास दोस्त नेहरा से मांगी नौकरी, लेकिन...

16 JAN 2024 

Credit: Getty, Instagram 

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने आईपीएल के लिए अपने खास दोस्त आशीष नेहरा से नौकरी मांगी थी. 

युवराज खुद भी पहले आईपीएल के स्टार रहे हैं. उन्हें 2015 में दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था.

युवराज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वॉर‍ियर्स, दिल्ली जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला. 

बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज युवराज ने 132 आईपीएल मैच खेले, जहां 83 के हाएस्ट स्कोर के साथ 2750 रन बनाए. 

युवराज ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'देखते हैं कि मुझे क्या अवसर मिलते हैं, लेकिन अभी मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं. एक बार जब वे स्कूल जाना शुरू कर देंगे, तो मेरे पास अधिक समय होगा. तब मैं (कोचिंग) चुन सकता हूं. 

युवी ने कहा मुझे युवा ख‍िलाड़‍ियों साथ काम करना पसंद है, खासकर मेरे राज्य के युवाओं के साथ, और मुझे लगता है कि मेंटरिंग एक ऐसी चीज है जिसे मैं करना पसंद करूंगा. 

उन्होंने कहा कि न‍िश्च‍ित रूप से आईपीएल टीमों में से एक का हिस्सा बनना चाहता हूं, मैं निश्चित रूप से इस पर विचार कर रहा हूं.

हालांकि, इस दौरान युवराज ने यह भी कहा कि मैंने आशीष नेहरा (गुजरात टाइटन्स) से नौकरी मांगी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया, इसलिए, देखते हैं कि मुझे और कहां पद मिल सकता है, लेकिन फिलहाल, मुझे बैलेंस बनाना होगा. 

युवी बोले आने वाले सालों में मैं क्रिकेट को वापस चीजें देना चाहता हूं, मैं युवाओं को बेहतर बनने में मदद करना चाहता हूं.