धोनी-सचिन के बाद आएगी युवराज की बायोपिक... कौन एक्टर निभाएगा किरदार?

20 Aug 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह पर बायोपिक बनने जा रही है. 

युवराज सिंह की मौजूदगी में टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार और 200 नॉट आउट सिनेमा प्रोडक्शन हाउस के रवि भागचंदका ने यह ऐलान किया.

अभी तक फिल्म का नाम, डायरेक्टर और एक्टर पर फैसला नहीं हुआ है. रवि ने सचिन की 'Sachin: A Billion Dreams' प्रोड्यूस की थी.

युवराज ने कहा- मैं खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी भूषण और रवि द्वारा पूरी दुनिया के मेरे फैन्स को दिखाई जाएगी.

सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवी ने कहा- मुझे उम्मीद है कि फिल्म लोगों को उनकी चुनौतियों का सामना और सपनों को पूरा करने में मदद करेगी.

सचिन-धोनी के अलावा मिताली राज और प्रवीण तांबे की बायोपिक भी बन चुकी हैं. भारतीय टीम के 1983 में वर्ल्ड कप जीतने पर भी फिल्म आई है.

युवराज 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो रहे. 2007 वर्ल्ड कप में युवी ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जमाए थे.

युवराज ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले. इनमें 11778 रन बनाए. साथ ही 148 विकेट भी चटकाए. उन्होंने 2019 में संन्यास लिया था.