'मुझे लगा कि तुम...', गिल की पोस्ट पर युवराज सिंह का कमेंट VIRAL

Aajtak.in/Sports

14 June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल से शानदार खेल की उम्मीद थी.

हालांकि गिल उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए और वह दोनों पारियों को मिलाकर 31 रन ही बना पाए.

अब गिल ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है. एक फोटो में गिल मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबॉलर एर्लिंग हालैंड के साथ नजर आ रहे है.

वहीं दूसरी तस्वीर में गिल के साथ केविन डिब्रूइन दिखाई दे रहे हैं. केविन भी मैनचेस्टर सिटी के लिए फुटबॉल खेलते हैं.

युवराज सिंह ने गिल की टांग खिंचाई करते हुए लिखा, 'मुझे लगता था कि तुम पीएसजी के फैन हो?

वहीं टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने लिखा, ब्रो हर रोज ही टीम चेंज हो जाती है तेरी.'