26 Sep 2024
Credit: Getty/Instagram
युवराज सिंह का शुमार टीम इंडिया के महानतम ऑलराउंडर्स में किया जाता है. युवी 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप (2011) में भारतीय टीम का पार्ट थे.
2007 के टी20 वर्ल्ड कप में तो युवराज सिंह ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे.
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. युवराज ने कहा कि वह 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक अभिनेत्री को डेट कर रहे थे. हालांकि युवी ने उस एक्ट्रेस का नाम नहीं बताया.
युवराज ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'मैं एक अभिनेत्री को डेट कर रहा था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा. इस समय बहुत अच्छी है और बहुत अनुभवी है. वह एडिलेड में शूटिंग कर रही थी. मैंने उससे कहा कि कुछ समय के लिए नहीं मिलते क्योंकि मुझे खेल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.'
युवी कहते हैं, 'लेकिन वह बस में मेरे साथ कैनबरा चली आई. दो टेस्ट मैचों में मैंने ज्यादा रन नहीं बनाए. मैं मन में सोच रहा था कि तुम यहां क्या कर रही हो. और वह कह रही थी कि मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उससे रात में मिला और हमने बातचीत शुरू कर दी. मैंने उससे कहा कि तुम्हें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है और मुझे अपने करियर पर क्योंकि मैं AUS टूर पर हूं और तुम जानती हो कि इसका क्या मतलब है. हम कैनबरा से एडिलेड के लिए निकल रहे थे और उसने मेरा सूटकेस पैक कर दिया.'
2007-08 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सिडनी में 'मंकीगेट' प्रकरण हुआ था. सिडनी टेस्ट में हरभजन से साइमंड्स की नोक-झोंक हो गई थी. बाद में साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा.
इसके बाद हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध भी लग गया था, जिसे बीसीसीआई की अपील के बाद हटा दिया गया था.
युवराज सिंह ब्रिटिश अभिनेत्री हेजल कीच संग 30 नवंबर 2016 को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 6 साल बाद 2022 में हेजल और युवराज पहली बार एक बेटे के पेरेंट बने. फिर 2023 में उनके घर एक नन्ही परी आई.