01 Sep 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
भारतीय टीम को 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज इन दिनों चर्चाओं में हैं.
योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही युवी को भारत रत्न देने की मांग की.
धोनी को कभी माफ कर पाओगे? इसके जवाब में एक इंटरव्यू में योगराज ने कहा- जी नहीं, बिल्कुल. क्यों? अपनी शक्ल देखे शीशे में.
योगराज ने कहा- जो कुछ उसने (धोनी) किया, वो मेरा बेटा है, सम्मान करता हूं. पर उसने जो मेरे बेटे के खिलाफ किया. उसके लिए माफी नहीं दी जा सकती.
उन्होंने कहा- उस आदमी ने मेरे बेटे की जिंदगी खत्म की है. 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकता था. मैं नहीं कहता गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और दुनिया कहती है.
'ना ऐसा प्लेयर कभी हुआ था और ना कभी ऐसा होगा. मैं समझता हूं कि युवराज को भारत रत्न देना चाहिए, जो कैंसर से लड़कर इस देश और देशवासियों के लिए खेला है.'
बता दें 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान युवी को कैंसर था. यह बात उन्हें बाद में पता चली थी, लेकिन कैंसर से लड़ते हुए युवी ने फाइनल खेला और देश को चैम्पियन बनाया.
2011 वनडे वर्ल्ड कप में युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने के साथ ही 362 रन भी बनाए थे.