धोनी के घर में 'युवराज के चेले' का धमाका, बना धांसू रिकॉर्ड 

18 OCT 2023

Credit: Getty, Instagram

महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड बना. 

यह मैच 17 अक्टूबर को पंजाब और आंध्र प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया. इसमें पंजाब ने 275/6 का स्कोर खड़ा किया. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (20 ओवर्स) का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई के नाम था. 

मुंबई ने 21 फरवरी 2019 को इससे पहले 258/4 का स्कोर स‍िक्क‍िम के ख‍िलाफ खड़ा किया था. इसमें श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 147 रन जड़े थे. 

बहरहाल, पंजाब और आंध्र प्रदेश के मैच में युवराज सिंह को गुरु मानने वाले अभ‍िषेक शर्मा ने 51 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली. 

अभ‍िषेक ने अपनी पारी में  219.60 के स्ट्राइक रेट की पारी में 9 चौके और 9 छक्के जड़े. 

वहीं पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने तो 26 गेंदों में 87 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. 

आईपीएल की बात करें तो सर्वाध‍िक स्कोर 263/5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पुणे वॉर‍ियर्स के ख‍िलाफ 23 अप्रैल 2013 को बनाया था. 

यह वही मैच था, जिसमें यून‍िवर्स बॉस क्रिस गेल ने 175 रनों की नॉट आउट धाकड़ पारी खेली थी. 

वहीं इंटरनेशनल लेवल पर टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर हाल में एशि‍यन गेम्स में नेपाल (314/3) ने मंगोल‍िया के ख‍िलाफ बनाया था.