युवराज के पिता योगराज भड़के, इस बार नेट प्रैक्टिस में बल्लेबाज को लताड़ा, VIDEO

29 Sep 2024

Credit: Instagram/Facebook

टीम इंडिया के दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज काफी सुर्खियों में रहे हैं. योगराज ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर तीखा हमला बोला था.

योगराज सिंह ने कहा था कि वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने युवराज सिंह को भारत रत्न देने की मांग की थी.

66 साल के योगराज सिंह एक क्रिकेट अकेडमी चलाते हैं, जिसमें वो युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में योगराज का अहम योगदान रहा है. साल 2022 में अर्जुन को योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी.

अब योगराज का एक वीडियो वायरल हो जा रहा है, जिसमें वह नेट प्रैक्टिस कर रहे एक बल्लेबाज की क्लास लगा रहे हैं. 

योगराज उस बैटर के शॉट सेलेक्शन से बिल्कुल नाखुश दिखते हैं और उसे काफी समझाने की कोशिश करते हैं.

युवराज के पिता योगराज भी क्रिकेटर रह चुके हैं. योगराज ने भारत के लिए 1 टेस्ट और छह वनडे मुकाबले खेले थे.