योगराज ने की थीं दो शादी, जानें क्या करते हैं युवराज के सौतेले भाई-बहन

7 Sep 2024

Credit: Instagram/Getty

भारतीय टीम को 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह के पिता योगराज सुर्खियों में हैं. 

योगराज सिंह ने हालिया इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर तीखा हमला बोला था.

योगराज ने कहा था कि वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने युवी को भारत रत्न देने की मांग की थी.

योगराज सिंह की पर्सनल लाइफ उथल-पुथल भरी रही है. योगराज की पहली शादी शबनम कौर से हुई थी.

योगराज के शबनम से दो बच्चे हैं. बड़े बेटे का नाम युवराज सिंह है, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. उनके दूसरे बेटे का नाम जोरावर सिंह है.

हालांकि शबनम संग योगराज का रिश्ता ज्यादा सालों तक नहीं चला. योगराज ने शबनम से तलाक ले लिया. 

जब तलाक हुआ तो युवराज काफी छोटे थे. तलाक के बाद युवराज ने अपनी मां शबनम के साथ रहने का फैसला किया.

उधर योगराज सिंह ने पंजाबी एक्ट्रेस सतवीर कौर (नीना बुंदेल) से शादी कर ली. शादी के बाद योगराज-सतवीर काफी सालों तक यूएसए में रहे.

योगराज के सतवीर कौर से भी दो बच्चे हैं. बेटे का नाम विक्टर सिंह है और बेटी का नाम अमरजोत कौर है.

युवराज के सगे भाई जोरावर और सौतेले भाई विक्टर सिंह पेशे से आर्टिस्ट हैं. दोनों पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

युवराज की सौतेली बहन अमरजोत कौर टेनिस प्लेयर हैं. अमरजोत युवराज के साथ भी कई बार टेनिस खेलते नजर आ चुकी हैं.