11 Feb 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.
इससे पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट की चिंता बनी हुई है. इस पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है.
पूर्व क्रिकेटर योगराज ने मीडिया और फैन्स को डांट लगाते हुए कहा कि खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते है, लेकिन आप प्लेयर्स के पीछे क्यों पड़ जाते हो.
योगराज ने कहा- इसको निकाल दो, उसको निकाल दो, ये कर दो, वो कर दो, चैनल-प्रेस वाले आप ऐसा क्यों करते हो. देशवासी आप लोग ऐसा क्यों करते हो. खिलाड़ी आपका गौरव हैं.
कोहली को सलाह देते हुए योगराज ने कहा- कई बार आप अपने फेवरेट शॉट पर ज्यादा आउट होते हो. कोहली बेहद शानदार अंदाज में कवर ड्राइव खेलते हैं.
'उनको (कोहली) जाकर बोलना चाहिए और उनको 2-3 हजार बॉल खिलाओगे (नेट्स में) तो मैं समझता हूं कि वो जरूर फॉर्म में आ जाएंगे. वो इसमें थोड़ा समय बिताएंगे तो अच्छा होगा.'
कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जमाया था. उसके बाद उन्होंने 9 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 96 रन ही बनाए हैं. इस दौरान एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके.