6 SEP 2024
Credit: Getty, Social Media
युवराज सिंह के पिता योगराज ने हाल में एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर तीखा हमला बोला था.
इस वीडियो में योगराज सिंह ने धोनी के अलावा कपिल देव पर भी बड़ा हमला बोला था.
योगराज सिंह ने इस इंटरव्यू में अपने बेटे युवराज सिंह को 'भारत रत्न' देने की मांग की थी.
बहरहाल, योगराज सिंह की बात करें तो वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे में खेल चुके हैं.
लेकिन योगराज सिंह के आंकड़े भारतीय टीम के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे.
66 साल के हो चुके योगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले.
उन्होंने टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया. जो उनका एकमात्र टेस्ट रहा, इसमें उन्हें जॉन राइट को आउट किया.
वहीं योगराज सिंह ने सबसे पहला वनडे 21 दिसंबर 1980 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. यहां उन्होंने 2 विकेट लिए.
योगराज ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच खेले, जहां उनके नाम 4 विकेट हैं.
इसके अलावा उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 398 रन बना और 66 विकेट लिए.
वहीं 13 लिस्ट ए मुकाबले में उनके नाम 39 रन और 14 विकेट शामिल हैं.