02 Sep 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
भारतीय टीम को 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज इन दिनों चर्चाओं में हैं.
योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही युवी को भारत रत्न देने की मांग की.
भारतीय टीम के लिए 1980-81 में एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेलने वाले योगराज सिंह ने कपिल देव को लेकर अपनी भड़ास निकाली.
एक इंटरव्यू में योगराज सिंह जमकर भड़के और कहा- महान कपिल देव को मैंने बोला कि वो हाल करके छोडूंगा कि दुनिया तुम पर थूकेगी.
अपनी बात रखते हुए योगराज सिंह ने कहा- आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तुम्हारे (कपिल देव) पास सिर्फ एक ही है. बात खत्म.
बता दें 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान युवी को कैंसर था. यह बात उन्हें बाद में पता चली थी, लेकिन कैंसर से लड़ते हुए युवी ने फाइनल खेला और देश को चैम्पियन बनाया.
2011 वनडे वर्ल्ड कप में युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने के साथ ही 362 रन भी बनाए थे.