मुश्किल में युवराज सिंह के पिता! विवादास्पद टिप्पणी पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान

13 Jan 2025

सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. मगर इसी कारण अब वो मुश्किल में भी फंसते दिख रहे हैं.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

दरअसल, पूर्व क्रिकेटर योगराज ने यूट्यूबर समदीश को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने महिलाओं पर एक विवादास्पद टिप्पणी की.

अब पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस टिप्पणी पर संज्ञान लिया है. इस वजह से योगराज सिंह मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं.

आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने कहा- इंटरव्यू के दौरान योगराज द्वारा की गई लैंगिक भेदभाव वाली टिप्पणी को लेकर आयोग जांच कर रहा है.

योगराज ने महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दावा किया था कि 'अगर महिलाओं को सत्ता दी गई तो वे सब कुछ नष्ट कर देंगी.'

जब युवराज के पिता से पूछा गया कि क्या एक महिला अपने पति के साथ भी घर की मुखिया हो सकती है, तो योगराज सिंह ने गोलमोल जवाब दिया.

उन्होंने कहा- इंदिरा गांधी ने देश चलाया. उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया. यह कहने के लिए खेद है. आप किसी भी महिला से घर चलाने के लिए कहेंगे और वह इसे बर्बाद कर देगी'

योगराज ने कहा- महिलाओं को कभी भी सत्ता मत दो. उन्हें प्यार, सम्मान और आदर दो. अगर आप उन्हें सत्ता देंगे, तो वे सब कुछ नष्ट कर देंगी. मैंने यह देखा है.

योगराज ने आगे कहा- अगर आप महिलाओं को सत्ता देंगे, तो वे सब कुछ अपने पास रख लेंगी. सभी बाबाओं (आध्यात्मिक नेताओं) की ज़्यादा महिला भक्त हैं.