7 Mar 2025
Credit: Instagram/BCCI/GETTY
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है.
अब फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी. फाइनल 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ और फैन्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने फाइनल मैच पर बड़ी भविष्यवाणी की है.
योगराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतेगी. योगराज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की.
योगराज सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यह भविष्यवाणी के बारे में नहीं है, यह स्टडी के बारे में है. कई लोग रोहित शर्मा के बारे में बात करते हैं और शिकायत करते हैं कि वह रन नहीं बना रहे हैं. शीर्ष क्रम में खेलने से उनके इम्पैक्ट को तो देखें.'
योगरान ने आगे कहा, 'अगर वह 20-30 रन बना रहे हैं, तो इसका इम्पैक्ट बताता है कि वह एक निडर खिलाड़ी हैं और टीम निडर क्रिकेट खेल रही है. सभी युवा उनका अनुसरण कर रहे हैं. वे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर खेल रहे हैं.'
66 साल के योगराज एक क्रिकेट अकेडमी चलाते हैं, जिसमें वो युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में योगराज का अहम योगदान रहा है.
साल 2022 में अर्जुन को योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी. योगराज खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं. योगराज ने भारत के लिए 1 टेस्ट और छह वनडे मुकाबले खेले थे.