कपिल देव के सिर में गोली मारना चाहते थे युवराज के पिता.. योगराज का खुलासा

12 Jan 2025

सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने क्रिकेट फैन्स और दिग्गजों को भी हैरत में डाल दिया है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

योगराज ने कहा कि एक समय वो कपिल देव से इतने नाराज हुए कि उनके सिर पर गोली मारना चाहते थे. इसके लिए वो कपिल के घर तक चले गए थे.

बता दें कि कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जिताया है. योगराज उनको लेकर कई बार बड़े बयान दे चुके हैं.

योगराज ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश पर कहा- जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम बाहर कर दिया.

'मेरी पत्नी (युवराज की माँ) चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं. मैंने कहा कि इस आदमी को सबक सिखाऊंगा. मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर गया.'

'वह (कपिल देव) मां के साथ बाहर आया. मैंने एक दर्जन गालियां दी. उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया. तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी.'

योगराज ने कहा- मैंने उससे (कपिल देव) कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी हैं.

'फिर मैंने शबनम से कहा कि चलो यहां से चलते हैं. यही वो पल था जब मैंने तय किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा, युवी (युवराज सिंह) खेलेगा.'