हवा में उड़े 43 साल के युवराज, दिखा पुराना जलवा, तेंदुलकर भी उछल पड़े, VIDEO 

23 FEB 2025 

युवराज सिंह ने बाउंड्री लाइन पर इंटरनेशल मास्टर लीग (IML) के एक मुकाबले में बाउंड्री लाइन पर गजब का कैच ल‍िया. 

Credit: AP, PTI, Getty, IIML

इंड‍िया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच शन‍िवार (22 फरवरी) को हुए मुकाबले में युवराज सिंह ने यह फ्लाइंग कैच पकड़ा. 

VIDEO 

श्रीलंका की पारी में इरफान पठान आठवां ओवर लाह‍िरु थ‍िर‍िमाने को फेंक रहे थे. इस पर लाह‍िरु ने एक हवाई शॉट खेला, इस पर 43 साल के युवराज ने द‍िखाया कि उनमें अब भी वही पुराना दम है.

लॉन्ग ऑन पर खड़े युवराज सिंह ने इस कैच को पकड़ने में कोई गलती नहीं की, इसके बाद इंड‍िया मास्टर्स के कप्तान सच‍िन तेंदुलकर और अन्य ख‍िलाड़‍ियों ने भी उनकी तारीफ की. 

वहीं मुकाबला देख रहीं सारा तेंदुलकर और इरफान पठान की पत्नी सफा बेग का भी रिएक्शन देखने लायक था. 

सच‍िन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल रही इंड‍िया मास्टर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 222/4 का स्कोर बनाया. 

गुरकीरत सिंह (44), स्टुअर्ट बिन्नी (68), युवराज सिंह (31*) और यूसुफ पठान (56*) बल्ले से चमके. सुरंगा लकमल ने 2 विकेट झटके. 

इंड‍िया मास्टर्स  की ओर से इरफान पठान सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए 

देखें विन‍िंग मोमेंट 

इंड‍िया मास्टर्स का अब अगला मुकाबला मंगलवार (25 फरवरी) को IML 2025 में इंग्लैंड मास्टर्स से होगा.