4 SEP 2024
Credit: AP, Getty, Social Media
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह द्वारा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर तीखे हमले के बाद एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में युवराज सिंह को यह स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है कि उनके पिता को 'मानसिक समस्या' है.
युवराज के पिता योगराज ने एक हालिया इंटरव्यू में एमएस धोनी की जमकर आलोचना की थी.
योगराज ने इस इंटरव्यू में कहा था कि धोनी ने उनके बेटे के साथ जो कुछ भी किया है, उसके लिए वह माफ नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट शो में युवराज ने स्वीकार किया था कि उनके पिता को कुछ मानसिक समस्याएं हैं.
4 नवंबर, 2023 को जारी पॉडकास्ट एपिसोड में युवराज ने कहा, - मुझे लगता है कि मेरे पिता को कोई मानसिक समस्या है, लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे.
युवराज और धोनी एक दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय टीम के साथी रहे हैं एक समय पर युवराज धोनी के उप-कप्तान भी रह चुके हैं.
हालांकि यह अक्सर विवाद का विषय यह होता है कि 2007 में राहुल द्रविड़ के बाद धोनी को कप्तानी दी गई थी, जबकि युवराज द्रविड़ के उप-कप्तान भी थे.
देखें युवराज का वायरल वीडियो
Credit: Ranveer allahbadia