25 March 2023
By: Aajtak Sports
'यदि उसे मौका दिया तो...', सूर्या को लेकर युवराज ने कही ये बड़ी बात
Getty and Social Media
हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया.
Getty and Social Media
सूर्या लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने.
Getty and Social Media
इसके बाद से ही टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की हर जगह लगातार आलोचनाएं हो रही हैं
Getty and Social Media
मगर इन सबके बीच सिक्सर किंग युवराज सिंह ने सूर्या का सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें वह फिर चमकेंगे.
Getty and Social Media
युवी ने सूर्या के फेवर में ट्वीट किया. इसमें लिखा- हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है.
Getty and Social Media
युवी ने लिखा- हम सभी ने भी किसी ना किसी मोड़ पर इसे अनुभव किया है. मगर हमारा सूर्या फिर चमकेगा.
Getty and Social Media
युवी बोले- मेरा मानना है कि सूर्या बेहद अहम प्लेयर है. यदि उसे मौका दिया गया, तो वह वर्ल्ड कप में अहम रोल निभा सकता है.
Getty and Social Media
बता दें कि सूर्या हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीनों वनडे मैचों में 1-1 बॉल खेलकर शून्य पर आउट हुए.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला