सिक्सर किंग युवराज का धांसू अंदाज... बाइक से पहुंचे समुद्र किनारे

20 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज और सिक्सर किंग युवराज सिंह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. 

हाल ही में युवराज दूसरी बार पिता बने थे, उनकी पत्नी हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया था.

मगर अब युवी अपने धांसू अंदाज के कारण ट्रेंड में आ गए हैं. उन्होंने खुद अपने फोटो शेयर किए हैं.

युवराज हाल ही में अपनी बाइक लेकर समुद्र किनारे पहुंच गए थे. इस दौरान वो धांसू लुक में नजर आए.

युवी ने समुद्र किनारे बाइक पर शानदार पोज दिए, जिसके फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए.

हार्ले डेविडसन पर बैठे युवी सफेद रंग की डिजाइनर शर्ट पहने दिखे. फैन्स को भी यह लुक काफी पसंद आया.

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज ने 301 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.

युवराज वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं.