8 July 2024
Credit: BCCI/X
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतकीय पारी खेली.
अभिषेक ने 47 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे. अभिषेक का यह पहला इंटरनेशनल शतक रहा.
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने 'चेले' अभिषेक को बधाई दी है. युवी ने X पर एक खास पोस्ट किया.
युवराज ने लिखा, 'रोम एक दिन में नहीं बना था. बधाई हो अभिषेक शर्मा पहले इंटरनेशनल शतक के लिए. अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है.'
युवराज ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अभिषेक शर्मा की क्रिकेटिंग जर्नी को दिखाया गया है.
बता दें कि 'रोम एक दिन में नहीं बना' एक प्रचलित कहावत है. इसके मुताबिक महान उपलब्धियां रातो-रात हासिल नहीं होती है. बल्कि वे निरंतर प्रयासों, योजना और धैर्य का परिणाम हैं.
शतकीय पारी खेलने के बाद अभिषेक ने युवराज से भी वीडियो कॉल पर बात की थी. युवराज इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी खुश थे.
युवराज ने कहा, 'मुझे तुम पर गर्व है. तुम इसके हकदार थे. यह तो अभी शुरुआत है. आगे अभी इस तरह की कई पारियां खेलोगे.'
उधर अभिषेक ने कहा, 'मैंने शनिवार को भी उनसे बात की. मैं नहीं जानता कि जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह क्यों बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है लेकिन अब वह मेरे परिवार की तरह खुश होंगे और उन्हें मुझ पर गर्व होगा.'
अभिषेक कहते हैं, 'मैं आज जो भी हूं उसमें उनकी (युवराज) काफी अहम भूमिका रही है. उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की. उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर मेरा स्किल निखारा बल्कि मैदान के बाहर की जिंदगी में भी मेरी मदद की.'