'बहुत खराब इंग्ल‍िश पर...', युवराज ने रोहित को लेकर क्यों द‍िया ऐसा बयान?

7 May 2024 

Credit: AFP, AP, Instagram

रोहित शर्मा और युवराज सिंह में टीम इंड‍िया के दिनों से ही काफी नजदीकी बॉन्ड‍िंग रही है. 

खुद रोहित भी कई इंटरव्यू में यह बात मान चुके हैं कि वह युवराज सिंह के स्वैग और स्टाइल के फैन थे. 

खास बात यह है कि रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ही डेब्यू किया था. रोहित ने जिस टी20 मैच में डेब्यू किया, उसी मैच में युवराज ने 6 छक्के मारे थे. 

अब रोह‍ित संग पहली मुलाकात के बारे में युवराज सिंह ने जिक्र किया है. युवराज ने कहा कि रोहित तब 17 साल के थे. 

वहीं युवराज ने इस इंटरव्यू में रोहित को याद कर मजाकिया अंदाज में कहा, 'उनकी बहुत ही खराब इंग्ल‍िश थी...जो बोरीवली से आया था, मैं हमेशा चिढ़ाता था, लेकिन वह दिल से अच्छा है.'  

युवराज ने कहा,'इतनी सफलता मिलने के बाद भी वह बदला नहीं है. यही रोहित शर्मा की खासियत है. हमेशा हंसी मजाक करता रहता है.' 

युवराज ने कहा कि रोहित बेहतरीन कप्तान और मेरे करीबी दोस्तों में से एक है, मैं चाहता हूं कि वह वर्ल्ड कप जीते. वह इसके हकदार हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर युवराज ने आईसीसी से कहा,‘रोहित की मौजूदगी काफी अहम होगी. हमें अच्छे कप्तान और समझदार कप्तान की जरूरत है जो दबाव में अच्छे फैसले ले सके. रोहित ऐसा ही कप्तान है.’

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

वहीं रोहित की कप्तानी में ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम ने जगह बनाई थी.

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथ में होगी. उनके डिप्टी हार्द‍िक पंड्या होंगे.