टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी को सात साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर युवराज ने अपनी वाइफ हेजल कीच के नाम एक खास संदेश लिखा.
युवराज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे द्वारा बनाई गई सबसे अद्भुत साझेदारी! जब आप मौज-मस्ती कर रहे होते हैं तो समय उड़ जाता है. यहां तुम्हारे, ओरियन और ऑरा के साथ वर्षों का प्यार, हंसी और रोमांच है. सातवां सालगिरह मुबारक बेबी.'
बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच 30 नवंबर 2016 को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी के 6 साल बाद 2022 में हेजल और युवराज पहली बार एक बेटे के पेरेंट बने. फिर इस साल में उनके घर एक नन्ही परी आई.
युवराज ने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा. यह नाम भी काफी यूनिक है. ओरियन एक नक्षत्र तारा है और माता-पिता के लिए बच्चे तारा ही होते हैं. वहीं कीच सिंह उनके माता-पिता का सरनेम था.
वहीं युवराज ने अपनी बेटी का नाम ऑरा (Aura) रखा है. ऑरा (Aura) का अर्थ होता है- वो इंसान जिसमें ऐसे खास गुण हों, जो उसके अलग होने का आभास कराए.
युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे इंटरनेशनल खेले, जिनमें उन्होंने 8701 रन बनाए. उनके नाम पर वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं.
युवराज ने 40 टेस्ट मैचों युवराज ने कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 58 टी20 इंटरनेशनल में युवराज के बल्ले से 1177 रन निकले.