'तू ना सुधरेगा...', युवराज ने 'चेले' अभिषेक को लगाई फटकार, VIDEO

4 Sep 2024

Credit: Getty/X

टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 4 सितंबर (बुधवार) को 23 साल के हो गए. इस अवसर पर अभिषेक शर्मा के गुरु युवराज सिंह ने उन्हें खास अंदाज में विश किया.

युवराज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अभिषेक से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गेंद को नीचे रखें और हवाई शॉट ना लगाए.

हालांकि, अभिषेक उनकी बात नहीं सुनते और नेट बॉलर्स की गेंदों को मैदान से बाहर मारते रहते हैं. युवी अभिषेक को सिंगल लेने की सलाह देते हैं.

जब अभिषेक शर्मा उनकी बात नहीं मानते हैं तो युवराज सिंह गुस्से में कहते हैं, 'तू ना सुधरेगा.' 

युवराज ने अभिषेक को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अभिषेक. आशा है कि आप इस वर्ष भी उतने ही सिंगल्स लेंगे, जितनी गेंदों को आपने पार्क के बाहर मारा था. कड़ी मेहनत करते रहें! आने वाले साल के लिए ढेर सारा प्यार एवं शुभकामनाएं.'

अभिषेक शर्मा ने इस साल जिम्बाब्वे दौरे के जरिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

अपने डेब्यू मुकाबले में अभिषेक खाता नहीं खोल सके थे. मगर फिर अपने दूसरे टी20 मैच में अभिषेक ने शतकीय पारी खेली थी. अभिषेक 47 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे.