24 December 2021

इन भारतीय खिलाड़ियों ने लाई विदेशी दुल्हन

Pic credit: manpreetsingh07

इश्क और मोहब्बत के लिए किसी देश की सीमाएं मायने नहीं रखती हैं,  फिल्मों में भी यही दिखाया जाता है.

Pic credit: hazelkeechofficial

ऐसे उदाहरण असल जीवन में भी बहुत मिलते हैं.

Pic credit: aajtak.in

शायद यही वजह है कि कई भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी महिलाओं से शादी रचाई है.

Pic credit: aajtak.in

स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अस्ट्रेलियाई मूल की आएशा मुखर्जी से शादी की है.

Pic credit: aajtak.in

हालांकि, चर्चा ये भी है कि धवन और आएशा ने अब एक दूसरे से तालाक ले लिया है.

Pic Credit: imouniroy Instagram

युवराज सिंह ने ब्रिटेन की रहने वाली हेजल कीच से शादी की है.

Pic credit: hazelkeechofficial

हेजल बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: hazelkeechofficial

इरफान पठान ने सउदी अरब की रहने वाली सबा बेग को अपना हमसफर बनाया है.

Pic credit: aajtak.in

हॉकी टीम के खिलाड़ी मनप्रीत ने मलेशिया के नागरिक इली सिद्दीकी  से शादी की है.

Pic credit: aajtak.in
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More