युवराज की बहन है बेहद ग्लैमरस... इस खेल में बना रहीं अपना नाम

युवराज की बहन है बेहद ग्लैमरस... इस खेल में बना रहीं अपना नाम

Aajtak.in

29 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के हीरो युवराज सिंह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं.

मगर आज हम युवराज की बहन की बात करेंगे, जो अमेरिका में रहते हुए अलग ही खेल में नाम बना रही हैं.

युवराज सिंह की बहन का नाम अमरजोत कौर है, जो उनकी सौतेली बहन हैं, जो एक टेनिस प्लेयर हैं.

दरअसल, युवराज के पिता योगराज सिंह 2 शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी युवराज की मां शबनम हैं.

शबनम को तलाक देने के बाद योगराज ने दूसरी शादी पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की थी.

योगराज और नीना के दो बच्चे हैं. इनमें एक अमरजोत कौर और दूसरा बेटा विक्टर है.

खूबसूरती में हीरोइनों को भी मात देने वाली अमरजोत एक टेनिस प्लेयर हैं और इसी में करियर बनाना चाहती हैं.

जबकि युवराज का सौतेला भाई विक्टर पंजाबी सिनेमा में अपना नाम बना रहे हैं. उन्होंने हॉलीवुड में भी कोशिश की है.