'मैं रोहित को एक साल और...', हार्द‍िक को IPL से पहले युवराज ने चेताया, बयान VIRAL 

16 मार्च 2024 

Credit: BCCI, IPL, Star Sports 

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई, पर इस बार हिटमैन बतौर ख‍िलाड़ी खेलते हुए द‍िखेंगे, वो अभी इंजर्ड हैं. 

हार्द‍िक पंड्या अब मुंबई इंड‍ियंस की कमान संभालेंगे, ज‍िन्होंने पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटन्स की कमान संभाली थी. 

रोहित को कप्तानी से हटाये जाने को लेकर आए दिन क्रिकेट फैन्स मुंबई इंडियंस को सोशल मीड‍िया पर ट्रोल करते हैं. 

वहीं रोहित को कप्तान से हटाए जाने पर कई दिग्गज ख‍िलाड़ी भी अपनी राय रख रहे हैं. अब इस मामले में युवराज सिंह का बयान आया है. 

युवराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा- रोहित शर्मा 5 बार के आईपीएल चैम्प‍ियन कैप्टन हैं, उनको कप्तानी से हटाना बड़ा निर्णय है. 

युवी ने कहा कि अगर मुझसे पूछा जाए तो मैं रोहित को एक सीजन आईपीएल की और कप्तानी करने देता, हार्द‍िक को उपकप्तान बनाता. फ‍िर ये देखता कि फ्रेंचाइजी कैसे काम कर रही है. 

स‍िक्सर किंग युवराज ने कहा, 'लेकिन फ्रेंचाइजी के ल‍िहाज से देखा जाए तो वो फ्यूचर देखते हुए ऐसा कर रहे हैं.' युवराज ने यह भी कहा कि रोहित अभी भी भारत की कमान संभाल रहे हैं. 

 युवी ने उम्मीद जताई कि हार्द‍िक आईपीएल में बेहतरीन कप्तानी करेंगे, वह बोले- हार्द‍िक टैलेंटेड ख‍िलाड़ी हैं. 

हार्द‍िक को युवराज ने मुंबई की कप्तानी को लेकर चेताया और कहा गुजरात की कप्तानी और मुंबई की कप्तानी में अंतर है, क्योंकि यहां उम्मीदें ज्यादा हैं. 

युवराज ने यह भी कहा कि मुंबई इंड‍ियंस एक बड़ी टीम और 5 बार चैम्प‍ियन रही है, ऐसे में हार्द‍िक की टीम को क्वाल‍िफाई करने के लिए वह प्रेशर झेलना होगा.