ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
PIC: Getty/Twitterसूर्यकुमार यादव तीनों ही मुकाबले में पहली ही गेंद पर चलते बने थे, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह सूर्यकुमार यादव के सपोर्ट में एक खास ट्वीट किया, जो वायरल हो चुका है.
युवराज ने लिखा, 'हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है! हम सभी ने इसे कभी ना कभी अनुभव किया है. मेरा मानना है कि वे भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी हैं.'
युवराज ने आगे लिखा, 'अगर अवसर मिले तो वह वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. आइए अपने खिलाड़ियों को बैक करें क्योंकि हमारा सूर्य फिर से उदय होगा.'
सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अबतक असफल रहे हैं.
सूर्यकुमार अब आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए हिस्सा लेने वाले हैं, जो पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है.