महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. फिर धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने में भी सफल रही थी.
इन दोनों वर्ल्ड कप जीत में युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. युवराज ने जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
अब युवराज सिंह ने संकेत दिया है कि वह भविष्य में टीम इंडिया का मेंटर बनना पसंद करेंगे, ताकि भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी इवेंट के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके.
युवराज ने कोलकाता में 'युवराज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के उद्घाटन के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि हमने काफी फाइनल खेले लेकिन एक भी नहीं जीता. 2017 में मैं एक फाइनल का हिस्सा रहा जिसमें हम पाकिस्तान से हार गए थे."
उन्होंने कहा, "आने वाले समय में हमें निश्चित रूप से इस पर काम करना होगा. बतौर देश और भारतीय टीम के तौर पर दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. मुझे लगता है कि बड़े मैच के लिए हमें मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "मैं मेंटर बनना पसंद करूंगा. मेरे बच्चे बड़े हो जायेंगे तो मैं क्रिकेट में फिर योगदान देना चाहूंगा और युवाओं को बेहतर होने में मदद करूंगा. हम बड़े टूर्नामेंट में काफी मानसिक चुनौतियों का सामना करते हैं. मैं भविष्य में खिलाड़ियों के साथ मानसिक पहलुओं पर काम कर सकता हूं."
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज ने 301 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. युवराज वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं.