03 Mar 2025
भारतीय स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के बीच तलाक की खबरें तेजी से चल रही हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
हालांकि चहल और धनश्री दोनों की ओर से तलाक पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन समय-समय पर दोनों ही इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते रहे हैं.
धनश्री लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो एक कोरियोग्राफर हैं और लगातार डांस के वीडियो भी शेयर करती हैं.
इसी बीच धनश्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'दीवाना दिल कहीं खो जाए ना...' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
हाल ही में चहल ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था- जितना मैं सोच सकता हूं उससे कहीं ज्यादा भगवान ने मुझे बचाया है.
चहल ने पोस्ट में आगे लिखा- मैं सिर्फ इमेजिन कर सकता हूं जब उन्होंने मुझे बचाया, तब मुझे उसके (खतरे) बारे में पता भी नहीं था.
चहल की पोस्ट के एक घंटे बाद ही धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- स्ट्रेस से खुशहाली तक. सोच भी नहीं सकती कि भगवान ने कैसे मेरी चिंताओं को खुशहाली में बदल दिया है.
धनश्री ने लिखा- यदि आप किसी बात को लेकर टेंशन में हैं तो जान लीजिए कि आपके पास चॉइस है. आप या तो टेंशन लें या भगवान की शरण में जा सकते हैं.
धनश्री ने आगे लिखा- इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं.