पत्नी के सामने छलका 'चहल का दर्द', बोले- बगैर बात किए RCB ने निकाला
By Aaj tak
Credit: Instagram and Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा 187 विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अहम खुलासा किया है.
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चहल को निकाल दिया था.
फिर मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) 6.50 करोड़ की बोली लगाकर चहल को खरीदा.
चहल ने एक पोडकास्ट पर कहा- मेरा सफर RCB से शुरू हुआ और मैंने उनके साथ 8 साल बिताए. ऐसे में दुख बहुत हुआ.
चहल बोले- पहले मैच से ही विराट भैया ने मुझ पर भरोसा दिखाया था. ऐसे में यह बुरा लगा, क्योंकि वह टीम मेरे परिवार जैसी ही थी.
पोडकास्ट में चहल के साथ उनकी पत्नी धनश्री भी मौजूद थीं. चहल ने कहा- बहुत सारी अफवाहें आईं, जैसे मैंने बहुत बड़ी रकम मांगी. जबकि ऐसा नहीं है.
चहल बोले- मुझे जो बात बहुत बुरी लगी वह यह थी कि कोई फोन कॉल नहीं आया. किसी ने कॉन्टैक्ट तक नहीं किया. कम से कम बात तो करो. मैंने उनके लिए 114 मैच खेले हैं.
चहल बोले- जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है. राजस्थान टीम में मैंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना शुरू किया. यहां बतौर क्रिकेटर काफी डेवलप किया.