ऋषभ पंत को शिकार बनाते ही चहल ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले पहले भारतीय

8 MAY 2024

BCCI, Getty, PTI, Social Media

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने मंगलवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.

चहल ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

उन्होंने यह उपलब्धि मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हासिल की. चहल ने अपना 350वां शिकार ऋषभ पंत को बनाया.

ओवरऑल टी20 क्रिकेट में चहल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्पिन ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी को पछाड़ दिया है.

आफरीदी ने 347 शिकार किए थे. हालांकि इस मामले में वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो टॉप पर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 625 विकेट झटके हैं.