72 वनडे, 75 टी20 मैच... फिर भी टेस्ट में डेब्यू के लिए तरस रहा ये स्टार क्रिकेटर

23  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/Fancode

भारतीय टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज (23 जुलाई) 33 साल के हो गए हैं.

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए अपनी अगली सीरीज कैरेबियाई दौरे पर खेलेंगे.

चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 7 साल का है, लेकिन उनके लिए एक दुखद बात भी रही है.

चहल ने भारतीय टीम के लिए 72 वनडे और 75 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट में डेब्यू नहीं कर सके.

चहल ने 7 साल के क्रिकेट करियर में अब तक वनडे में 121 और टी20 मैचों में 91 विकेट लिए हैं.

चहल की पत्नी धनश्री ने शोसल मीडिया के जरिए अपने लाइफ पार्टनर को बर्थडे पर बधाई दी.

चहल ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए, जिसे धनश्री ने भी शेयर करते हुए लिखा- क्या बॉस आग लगा दी.

चहल ने 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने IPL के 145 मैचों में सबसे ज्यादा 187 विकेट लिए हैं.