चहल को डेट कर रहीं RJ महवश? अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं 2-3 दिनों से... 

10 JAN 2025

Credit: Instagram/Getty/X

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी न‍िजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं है. 

सूत्रों के मुताबिक चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रहे हैं. दोनों के तलाक की अफवाहें हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने जैसे पोस्ट किए, उससे इन अफवाहों को बल मिलता है.

तलाक की अफवाहों के बीच चहल-धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं.

इस सबके बीच RJ महवश भी सुर्खियों में आ गईं. चहल के साथ महवश की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर वायरल हुई थीं.

RJ महवश को चहल की रूमर्ड गलफ्रेंड तक बताया जाने लगा. अब पूरे मामले पर RJ महवश ने चुप्पी तोड़ी है.

RJ महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'इंटरनेट पर कुछ लेख और अफवाहें तैर रही हैं. ये देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं. अगर आपको अपोजित जेंडर के साथ देखा जाता है, तो इसका मतलब ये है कि आप उनसे डेटिंग कर रहे हैं? माफ करें, यह कौन सा साल है?'

RJ महवश ने कहा, 'और आप सभी कितने लोगों के साथ डेटिंग कर रहे हैं. मैं 2-3 दिनों से धैर्य रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की छवि को छिपाने के लिए अपना नाम इसमें घसीटने नहीं दूंगी. लोगों को कठिन समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें.'

RJ महवश का पोस्ट

महवश रेडियो जॉकी होने के अलावा कंटेंट क्रिएटर के तौर पर भी जानी जाती हैं. महवश AJK मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से ग्रेजुएट हैं.