By: Aajtak Sports

धनश्री-चहल ने ऐसे तोड़ा करवा चौथ व्रत

Photo: Instagram/Dhanashreeverma

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी करवा चौथ व्रत रखा.

Photo: Instagram/Dhanashreeverma

उनके साथ दिक्कत यह हुई कि चहल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जबकि धनश्री भारत में ही हैं.

Photo: Instagram/Dhanashreeverma

ऐसे में धनश्री के सामने अपना व्रत तोड़ने की चुनौती थी. मगर उन्होंने इसका भी तोड़ निकाल लिया.

Video: Instagram/Dhanashreeverma

धनश्री ने चहल के साथ मोबाइल पर लाइव वीडियो चैट करते हुए अपना करवा चौथ का व्रत तोड़ लिया

Photo: Instagram/Dhanashreeverma

धनश्री ने पहले चांद देखा और फिर लाइव वीडियो चैट पर चहल को देखकर पानी पीकर व्रत तोड़ा.

Photo: Instagram/Dhanashreeverma

धनश्री ने इस पूरे लाइव वीडियो चैट का भी एक अलग वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Video: Instagram/Dhanashreeverma

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, '...इनको बोलो दुनिया को बिना दिखाये भी ये सब काम हो सकता है.'

Photo: Instagram/Dhanashreeverma

युजवेंद्र चहल इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं

Photo: Instagram/Dhanashreeverma

धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं. चहल-धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी.