22 MAR 2025
स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का डायवोर्स हो गया है.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media
दोनों के तलाक पर फैसला 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में आया.
लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.
चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है.
चहल तलाक के बाद आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स संग जुड़ गए हैं. पंजाब को पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स से 25 मार्च को खेलना है.
इसी बीच चहल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ग्लेन मैक्सवेल संग एक वीडियो शेयर किया है. जहां दोनों में जबरदस्त बॉन्ड दिख रहा है.
VIDEO
chahal maxwell 22ITG-1742617887204
chahal maxwell 22ITG-1742617887204
ध्यान रहे चहल और मैक्सवेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
कई फैन्स ने इस दौरान कमेंट सेक्शन में कहा कि ये पंजाब किंग्स का नहीं बल्कि RCB का बॉन्ड है.
वहीं एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि मैक्सी भाई (ग्लेन मैक्सवेल) उनको (चहल) धोखा मत देना, उनका दिल कमजोर है.
कुल मिलाकर यूजर्स को मैक्सवेल और चहल की पुरानी दोस्ती वाला अंदाज खूब पसंद आया.
इससे पहले धनश्री का भी तलाक के बाद पहला रिएक्शन सामने आया था, जब उन्होंने चहल से तलाक वाले मसले पर बोलने से मना कर दिया था.
VIDEO
Snapinstapp_video_AQO8fX4YCDytP-nyPuwlmn5KQbto-farWmHBkWDq0Udyx7me-E5oqjPdKv_H7-V0kyjBrtBJx9xxaeMRQA3te-3qUatUUlyHLg6kwS8ITG-1742608648417
Snapinstapp_video_AQO8fX4YCDytP-nyPuwlmn5KQbto-farWmHBkWDq0Udyx7me-E5oqjPdKv_H7-V0kyjBrtBJx9xxaeMRQA3te-3qUatUUlyHLg6kwS8ITG-1742608648417