chahal maxwell VS 95ITG 1742617856858

चहल का दिखा इस क्रिकेटर संग याराना, फैन्स बोले- धोखा मत देना...

AT SVG latest 1

22 MAR 2025

chahal Dhanshree 1 1 2ITG 1742469827586

स्टार स्प‍िनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का डायवोर्स हो गया है. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media 

chahal Dhanshree 1 1 2ITG 1742469827586

दोनों के तलाक पर फैसला 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थ‍ित फैम‍िली कोर्ट में आया.

chahal dhanshree PTI23 12 2020 000095BITG 1736249998585

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.

Chahal IPL 4 3560334974126566407 1120689814ITG 1739516363193

चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है. 

chahal TshirtITG 1742472536482

चहल तलाक के बाद आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स संग जुड़ गए हैं. पंजाब को पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स से 25 मार्च को खेलना है. 

vlcsnap 2025 03 22 09h52m26s622ITG 1742618412321

इसी बीच चहल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ग्लेन मैक्सवेल संग एक वीडियो शेयर किया है. जहां दोनों में जबरदस्त बॉन्ड दिख रहा है. 

VIDEO 

chahal maxwell 22ITG-1742617887204

chahal maxwell 22ITG-1742617887204

vlcsnap 2025 03 22 09h52m03s895ITG 1742618419207

ध्यान रहे चहल और मैक्सवेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 

chahal maxwell commentITG 1742617860284

कई फैन्स ने इस दौरान कमेंट सेक्शन में कहा कि ये पंजाब किंग्स का नहीं बल्क‍ि RCB का बॉन्ड है.  

वहीं एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि मैक्सी भाई (ग्लेन मैक्सवेल) उनको (चहल) धोखा मत देना, उनका दिल कमजोर है. 

कुल मिलाकर यूजर्स को मैक्सवेल और चहल की पुरानी दोस्ती वाला अंदाज खूब पसंद आया. 

इससे पहले धनश्री का भी तलाक के बाद पहला रिएक्शन सामने आया था, जब उन्होंने चहल से तलाक वाले मसले पर बोलने से मना कर दिया था. 

VIDEO 

Snapinstapp_video_AQO8fX4YCDytP-nyPuwlmn5KQbto-farWmHBkWDq0Udyx7me-E5oqjPdKv_H7-V0kyjBrtBJx9xxaeMRQA3te-3qUatUUlyHLg6kwS8ITG-1742608648417

Snapinstapp_video_AQO8fX4YCDytP-nyPuwlmn5KQbto-farWmHBkWDq0Udyx7me-E5oqjPdKv_H7-V0kyjBrtBJx9xxaeMRQA3te-3qUatUUlyHLg6kwS8ITG-1742608648417