26 MAR 2025
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की राहें अब अलग-अलग हैं, दोनों का डायवोर्स हो गया है.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media
दोनों के डायवोर्स पर फैसला 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में आया.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को लंबे समय तक डेटिंग के बाद हुई थी.
चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था.
चहल तलाक के बाद आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए पंजाब की ओर से गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलने उतरे
गुजरात टाइटन्स से 25 मार्च को इस मैच में चहल ने कुल 3 ओवर्स करवाए और 34 रन दिए.
इस दौरान चहल को एक भी सफलता नहीं मिली. उनका इकोनॉमी रेट 11.33 रहा.
अब चहल की टीम पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से 1 अप्रैल को लखनऊ में होना है.
चहल आईपीएल के 161 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं. 72 वनडे में चहल 121 विकेट तो 80 टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट झटक चुके हैं.