08 मई 2023 By: Aajtak Sports

चहल का तूफानी रिकॉर्ड... IPL के नंबर-1 गेंदबाज बन दिग्गजों को पछाड़ा

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है

Getty and IPL

स्टार लेग स्पिनर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं

Getty and IPL

चहल ने अब तक 142 मैचों में 183 विकेट लिए हैं. पहले से नंबर-1 ड्वेन ब्रावो ने भी इतने ही विकेट लिए हैं.

Getty and IPL

मगर बेहतर इकोनॉमी रेट के चलते चहल नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही उन्होंने कम मैच भी खेले हैं.

Getty and IPL

ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट लिए. नंबर-3 पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 175 मैचों में 174 विकेट लिए

Getty and IPL

चौथे नंबर पर अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 172 विकेट लिए. पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (171) काबिज हैं

Getty and IPL

बता दें कि चहल IPL में राजस्थान के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले मुंबई और बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं

Getty and IPL

राजस्थान रॉयल्स ने चहल को आईपीएल नीलामी में 6.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है