'तू ना हो तो घर...', IPL के बीच युजवेंद्र चहल को सताई याद? Ghibli लुक VIRAL 

1 APR 2025

सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli स्टाइल में इमेज क्रिएट करने का ट्रेंड चल रहा है. 

Credit: AP, PTI, Getty,Social media, IPL 

Ghibli स्टाइल फोटो में पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मैजिकल थीम होती है. 

इंटरनेट पर आजकल यह इमेज काफी पसंद की जा रही हैं. OpenAI के न्यू टूल की मदद से इस स्पेशल आर्ट स्टाइल को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है. 

इसी बीच क्रिकेटर चहल ने भी Ghibli स्टाइल में अपना इमेज क्रिएट किया, जिसमें उनके माता-पिता भी नजर आ रहे हैं. 

चहल ने इस फोटो का कैप्शन लिखा- तू ना हो तो घर, घर नहीं नहीं लगता... इस कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की. 

चहल का पोस्ट खूब चर्चा में है, उनके इसको पोस्ट को यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. 

वैसे चहल का हाल में ही धनश्री वर्मा से तलाक हुआ था. दोनों के डायवोर्स पर फैसला 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थ‍ित फैम‍िली कोर्ट में आया.

ध्यान रहे चहल इन द‍िनों आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के साथ खेल रहे हैं. पंजाब की टीम ने उनको 18 करोड़ रुपए में खरीदा. 

चहल आईपीएल के 161 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं. 72 वनडे में चहल 121 विकेट तो 80 टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट ले चुके हैं.