'भाई क्या हो गया...', चहल का नया लुक देख फैन्स डरे 

2/3/2024 

Credit: Getty, Social Media

ईशान किशन-श्रेयस अय्यर उन ख‍िलाड़‍ियों में शामिल हैं, जिनके BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटने पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाली ल‍िस्ट से चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, श‍िखर धवन, युजवेंद्र चहल और दीपक हुडा जैसे ख‍िलाड़‍ियों का भी नाम गायब है.

इसी बीच युजवेंद्र चहल ने इस कॉन्ट्रैक्ट से नाम कटने के बाद चहल ने ऐसा फोटो शेयर किया, जिसमें उनके लुक ने फैन्स को हैरान कर दिया.

दरअसल, चहल ने विपुल चुडास्मा नाम के हेयर ड्रेसर से ये हेयर कट करवाया. इस पर एक फैन ने लिखा- भाई को क्या बना दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- मैं तो लुक देखकर डर गया.

कुल मिलाकर चहल का यह लुक उनके ज्यादातर फैन्स को पसंद नहीं आया. IPL में चहल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

आईपीएल में चहल अब आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने आईपीएल 2023 में राजसथान के लिए 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे.

चहल का इंटरनेशनल कर‍ियर 72 वनडे मैच, 121 विकेट 80 टी20ई मैच, 96 विकेट