भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 20 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
भारत की टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया.
युजवेंद्र चहल इस साल के एशिया कप और 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किए गए थे.
टीम की घोषणा के बाद चहल ने X पर इमोजी 📷शेयर किया.
उनके इस पोस्ट पर फैन्स के भी रिएक्शन आए. एक शख्स ने कहा कि हम आपका दर्द समझ सकते हैं.
युजवेंद्र चहल ने आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान खेला था.
इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, इसमें उन्होंने 9.05 की इकोनॉमी रेट से पांच विकेट लिए थे.
चहल ने टी20 इंटरनेशल के 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं और वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,
जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.