धनश्री से 'खटपट' के बीच चहल का क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- मुझे खुद पर...

23 JAN 2025

Credit: Getty/Instagram

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 

कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं है. सूत्रों के मुताबिक चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रहे हैं.

दोनों के तलाक की अफवाह है. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जो बातें कहीं, उससे इन चीजों को बल मिलता है.

इस सबके बीच अब चहल ने X पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है. चहल ने खुद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं खुद पर विश्वास रखता हूं.'

युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

हालांकि चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.

धनश्री वर्मा की बात करें तो वो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री के केवल इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. 

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.

चहल का इंटरनेशनल कर‍ियर 72 वनडे मैच, 121 विकेट 80 टी20I मैच, 96 विकेट