15 FEB 2025
Credit: Instagram/Getty Images
लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
चहल इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रह रहे हैं. दोनों के तलाक की अफवाह है.
ना तो चहल, ना ही धनश्री ने इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में ये अफवाह ही है.
इस सबके बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया है. चहल ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप जैसे हो वैसे ही रहो. किसी को भी अपने बारे में महसूस नहीं होने दो.'
चहल के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई चहल को 'टूटा आशिक' बता रहा है, तो किसी ने उम्मीद जताई कि चहल जल्द ही कमबैक करेंगे.
लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.
चहल पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.