चहल ने सेलेक्टर्स को दिया करार जवाब, 6 विकेट लेकर हासिल की ये उपलब्धि

23 NOV 2023

Credit: Getty Inages

दाएं हाथ के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

चहल को वर्ल्ड कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली.

अब चहल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.

हरियाणा के लिए खेल रहे चहल ने उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में 26 रन देकर 6 विकेट लिए.

इस शानदार गेंदबाजी के दौरान चहल ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए.

चहल के नाम पर अब 130 लिस्ट-ए मैचों में 202 विकेट हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच मौकों पर 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए.

चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.