चहल ने सरेआम धमकाया... फिर जडेजा ने ऐसे कर दी बेइज्जती! VIDEO

30 जुलाई 2023

फोटो: Getty/FANCODE

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा. 

टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.

अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.

दूसरे वनडे मैच के दौरान का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल मस्ती करते दिख रहे हैं.

दरअसल, जडेजा अपनी बैटिंग आने का इंतजार कर रहे होते हैं, तभी चहल वहां आते हैं और गुस्से वाली नजर से धमकाने दिखते हैं.

मानो चहल कह रहे हों कि अच्छी बैटिंग करना. तभी जडेजा भी हंस देते हैं और चहल के गालों पर बच्चों की तरह हाथ फैरकर बेइज्जती कर देते हैं.

दूसरे वनडे में भारतीय टीम 113 रनों पर 5 विकेट गंवा देती है. तब जडेजा आते हैं और वो 21 गेंदों पर सिर्फ 10 रन ही बना पाते हैं.

दूसरे वनडे मैच में कप्तानी हार्दिक पंड्या संभालते हैं. वो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-11 में जगह नहीं देते हैं.