Aajtak.in/Sports
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल काफी सुर्खियों में हैं. चहल की सोशल मीडिया पर 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ फोटो वायरल हो रही है.
अब फैन्स जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ये मिस्ट्री गर्ल कौन है. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम जेसी फरवरी है जो पोर्ट एलिजाबेथ (साउथ अफ्रीका) की रहने वाली हैं.
26 साल की जेसी फरवरी एक शतरंज खिलाड़ी हैं और उनके पास साल 2016 से महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स खिताब है.
जेसी फरवरी दो बार साउथ अफ्रीकी महिला शतरंज चैम्पिनशिप और एक बार अफ्रीकी महिला शतरंज चैम्पियनशिप जीत चुकी हैं.
चहल ने ग्लोबल शतरंज लीग के लिए दुबई की यात्रा की थी, जहां उनकी जेसी से मुलाकात हुई.
जेसी ने ही चहल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार युजवेंद्र चहल से मिली.'
चहल ग्लोबल शतरंज लीग में एसजी अल्पाइन वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के ब्रांड एंबेसडर हैं. चहल भी एक चेस प्लेयर रह चुके हैं.
चहल की वाइफ का नाम धनश्री है. दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं.