धनश्री के नाम में लौट आया 'चहल' सरनेम
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कुछ दिनों से ट्रेंड में बने हैं
पहले धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम से 'चहल' सरनेम हटाया लिया
इसके बाद चहल और धनश्री दोनों ने ही एक-एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी
इससे कयास लगाए जा रहे थे कि चहल और धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है
अब धनश्री की पोस्ट के जरिए 'चहल' सरनेम लौट आए, उन्होंने DVC (धनश्री वर्मा चहल) लिखा है.
धनश्री की पोस्ट को लाइक करने के साथ युजवेंद्र चहल ने कमेंट में लिखा- My woman.
धनश्री ने कहा- डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी. मैं अपसेट थी और उन्हें सपोर्ट की जरूरत थी
धनश्री बोलीं- लोगों ने अफवाहें फैलानी शुरू कर दी. मेरे लिए यह सुनना चोट पहुंचाने वाला रहा.
मगर अब धनश्री और चहल के बीच रिश्ते में सबकुछ ठीक ही लगता नजर आ रहा है