By: Aajtak Sports

धनश्री के नाम में लौट आया 'चहल' सरनेम

Photo: Instagram/dhanashree9

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कुछ दिनों से ट्रेंड में बने हैं

Photo: Instagram/dhanashree9

पहले धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम से 'चहल' सरनेम हटाया लिया

Photo: Instagram/dhanashree9

इसके बाद चहल और धनश्री दोनों ने ही एक-एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी

Photo: Instagram/dhanashree9

इससे कयास लगाए जा रहे थे कि चहल और धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है

Photo: Instagram/dhanashree9

अब धनश्री की पोस्ट के जरिए 'चहल' सरनेम लौट आए, उन्होंने DVC (धनश्री वर्मा चहल) लिखा है.

Photo: Instagram/dhanashree9

धनश्री की पोस्ट को लाइक करने के साथ युजवेंद्र चहल ने कमेंट में लिखा- My woman.

Photo: Instagram/dhanashree9

धनश्री ने कहा- डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी. मैं अपसेट थी और उन्हें सपोर्ट की जरूरत थी

Photo: Instagram/dhanashree9

धनश्री बोलीं- लोगों ने अफवाहें फैलानी शुरू कर दी. मेरे लिए यह सुनना चोट पहुंचाने वाला रहा.

Photo: Instagram/dhanashree9

मगर अब धनश्री और चहल के बीच रिश्ते में सबकुछ ठीक ही लगता नजर आ रहा है

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More