'आज तो केक बनता है...', वैलेंटाइन डे पर चहल की पत्नी धनश्री का पोस्ट VIRAL

14 FEB 2025

Credit: Instagram/Getty Images

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 

कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं है. सूत्रों के मुताबिक चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रह रहे हैं.

दोनों के तलाक की अफवाह है. हालांकि चहल-धनश्री ने इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

इस सबके बीच धनश्री वर्मा ने वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. ये तस्वीरें जिम के अंदर की हैं. 

धनश्री वर्मा ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'आज तो केक बनता है.' धनश्री के इस पोस्ट पर यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने उन्हें ट्रोल किया, तो कुछ ने उनके सपोर्ट में बातें कहीं.

धनश्री वर्मा की बात करें तो वो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री के केवल इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. 

युजवेंद्र चहल की बात करें तो वो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

हालांकि चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.

चहल का इंटरनेशनल कर‍ियर 72 वनडे मैच, 121 विकेट 80 टी20I मैच, 96 विकेट