Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
मगर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है.
इस पर अब चहल की पत्नी धनश्री का रिएक्शन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कुछ तीखे सवाल दागे हैं. एक वीडियो में चहल-धनश्री साथ नजर आ रहे हैं.
कोरियोग्राफर धनश्री ने अपनी पोस्ट में सबसे पहले लिखा- मैंने गंभीरता से इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
धनश्री ने आगे लिखा- क्या बहुत ज्यादा विनम्र होना और इंट्रोवर्ट होना आपके काम की ग्रोथ के लिए नुकसानदायक होता है?
यूट्यूबर धनश्री ने लिखा- या फिर हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक्सट्रोवर्ट और ज्यादा ही समझदार होना जरूरी है?